स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्रों के फिस वृद्धि के मसले पर मानविकी संकाय कांउसिलर अभिषेक राज ने अन्य काउंसिलरों से पत्र लिख कर समर्थन में आने की अपील।
पढ़ीए ये खत जो निम्नलिखित है।
"साथी काउंसिल मेम्बर,
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ, पटना
ज्ञात हो कि पटना विश्वविद्यालय यूजीसी के नियमों से संचालित होता है तथा यूजीसी का पाठ्यक्रम और शुल्क को लेकर स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी पाठ्यक्रम बदलाव और शुल्क में वृद्धि सत्र के मध्यम में नहीं किया जा सकता है।
पटना विश्वविद्यालय ने उक्त निर्देश कि अवहेलना करते हुए स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 के छात्रों का भी द्वितीय वर्ष में फिस को दुगना कर दिया है। 19 तारीख को कुलपति के अनुपस्थिति में प्रति कुलपति से मिलने गया तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कहते हुए 20 तारीख़ को बात करने कि बात कही थी. जब 20 तारीख को पुन: भूगोल विभाग के छात्रों के साथ मिलने गया तो मुद्दे से लगभग भागने की मुद्रा में उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद पी.जी काउंसिलर विवेक कुमार, एम.एड काउंसिलर अरविन्द कुमार से बात कर कल शनिवार 22 सितम्बर को दिन 1 बजे दरभंगा हाऊस से पटना विश्वविद्यालय तक रोषपूर्ण प्रदर्शन का पी.जी काउंसिल पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के बैनर तले आह्वान किया है। आप से विनम्रता पूर्वक आग्रह आप छात्रों के साथ जारी भेदभाव के खिलाफ समर्थन में सामने आयें।
आग्रह के साथ
अभिषेक राज
मानविकी संकाय काउंसिलर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ"
0 Comments