महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में छात्रसंघ चुनाव होने आसार और धरने को किया गया स्थागित

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन (धरना) के आठवें दिन ‘छात्रसंघ चुनाव संघर्ष मोर्चा’ के संयोजक नीरज कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी कुलपति प्रो. आनंद वर्धन शर्मा से मुलाकात कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की. कुलपति महोदय ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव नियामावली समिति ने चुनाव के संबंध में अपनी अनुशंसा कुलसचिव कार्यालय को भेजी है. जिसमें इस बात की अनुशंसा की गई है कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव तब तक संपन्न नहीं कराया जा सकता है,जब-तक इससे संबंधित नियमावली तथा संविधान को ‘विद्या परिषद’ तथा ‘कार्य परिषद’ से पारित नहीं करा लिया जाय. प्रो. शर्मा ने बताया की हम विद्या परिषद और कार्य परिषद की आगामी बैठक में नियामावली तथा संविधान को पारित करा कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की प्रक्रिया में हैं. उहोंने प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करेगा.
प्रभारी कुलपति के इस आश्वासन को मद्देनजर रखते हुए छात्रसंघ चुनाव संघर्ष मोर्चा तत्काल प्रभाव से पिछले आठ दिनों से चल रहे इस धरने को स्थिगित करने की घोषणा करता है.
छात्रसंघ चुनाव संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता विजय शंकर चौधरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आगामी विद्या परिषद तथा कार्य परिषद में विश्वविद्यालय प्रशासन नियामावली तथा संविधान को पारित कराकर चुनाव की तिथि घोषित करने में नाकाम रहता है तो मोर्चा आमरण अनशन करेगा.

Post a Comment

0 Comments