पटना विश्वविद्यालय मे पीजी की बढी हुई फीस कम हो गई।

फीस वृद्धि के खिलाफ पी.जी काउंसिल के बैनर तले छात्र/छात्रे ने निकाला आक्रोश मार्च।

आक्रोशित विधार्थीयों ने प्रशासनिक खंड पहुँच कर प्रभारी कुलपति से मुलाकात किया।

 अभिषेक राज ने बताया कि बढ़ी हुई शुल्क को कम करके पहले जितना फिस कर दिया गया।
वहीं दुसरे छात्रा ने बताया कि हमने छात्रसंघ की चुनाव छुट्टियों के बाद करने माँग की।

 ज्ञात हो कि 22 सितम्बर को फिस वृद्धि पर मानविकी संकाय कांउसिलर अभिषेक राज ने मार्च का किया था अपील।

छात्र/छात्रा ने पहले पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया काफी देर तक किसी पदाधिकारी द्वारा वार्ता नहीं करने पर आक्रोशित छात्र पहले पोर्टीको और पुनः विश्वविद्यालय प्रशासनिक खंड पहुंच गए। जब विधार्थी  अंदर पहुंचे तो हालात को भापने के बाद प्रशासन ने बातचीत की पहल की।
आपको बताते चले कि विश्वविद्यालय ने बिच सत्र मे फीसो की वृद्धि कूछ इस तरह किया है। भाषा और गैर प्रायोगिक विषयों का फिस बढ़ा ₹4040  कर दिया जो ₹1620 था। वंही प्रायोगिक विषयों का फीस ₹2120 के जगह ₹5320 कर दिया गया था।

वहीं बातचीत के दौरान प्रभारी कुलपति डॉली सिन्हा ने कहा  कि शुल्क वृद्धि का कोई निर्णय नहीं लिया गया है, ये गलतफहमी में पैसा लिया जा रहा था। प्रभारी कुलपति ने कहा कि पी जी द्वितीय वर्ष के जिन विद्यार्थियों से अधिक पैसे लिए गए हैं उनके पैसे वापस किए जाएंगे। इस संबंध में कुलपति से भी उनकी फोन से बात हुई है। 24 सितम्बर को कुलपति के आने के बाद इसका लिखित निर्देश विभागों को भेजा जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में मानविकी संकाय काउंसिलर अभिषेक राज, एम.एड काउंसिलर अरविन्द कुमार, आशुतोष कुमार, कुमार गौरव, गौरव कुमार, रामलाला तथा ए.आई.एस.एफ की ओर से समर्थन में आये ए.आई.एस.एफ के राज्य सचिव सुशील कुमार मौजूद थे। प्रदर्शन में जन्मेजय कुमार, सुभाष पासवान, अभिमन्यु कुमार, राहुल कुमार, वरुण कुमार सुनिल कुमार, प्रणव आनन्द , अनुज कुमार, मनीष कुमार, माधवी कुमारी, गुलशन कुमार अशोक कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments