आज नहीं आएंगे दिल्ली युनिर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के परिणाम, ईवीएम में गड़बड़ी के बाद रोकी गई काउंटिंग

आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election 2018) चुनाव के परिणाम नहीं आएंगे. क्योंकि 6 ईवीएम मशीनें खराब हो गईं, जिसके बाद ऐसा निर्णय लिया गया. बताया जा रहा है कि अब अगली तारीख का ऐलान बैठक के बाद लिया जाएगा. दरअसल,  आज 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था. मगर मशीनें खराब होने की वजह से काउंटिंग को टाल दिया गया.  आज वोटिंग की गिनती आज सुबह से ही शुरू हुई थी. हालांकि, शुरुआती रुझानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बढ़त बना कर रखी थी लेकिन एनएसयूआई ने अच्छी टक्कर दी. गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election Result 2018 ) चुनावों के लिए बुधवार को शाम साढ़े सात बजे तक करीब 44.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा. राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ. डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे के बीच 18.5 फीसदी मतदान हुआ और सुबह साढ़े 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.


-  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 6 मशीने खराब होने की वजह से गिनती टली. अब अगली तारीख का ऐलान होगा. आज कई बार मशीन में खराबी की शिकायत आई थी, जिसके बाद कई बार गिनती रोकनी पड़ी थी.

- EVM मशीन खराब होने से छात्रों के दो गुट में मारपीट, काउंटिंग सेंटर के अंदर तोड़फोड़

- काउंटिंग फिर से रूक गई है.

Post a Comment

0 Comments