अंजुमन खुद्दामुतिब के सेक्रेटरी शहनवाज खान ने जारी किया प्रेस रिलीज और यूनानी छात्रों की पीड़ा किया बयान ।
प्रेस रिलीज निम्न है।
बिहार के तमाम यूनानी छात्र अपनी आवाज बुलंद करने के लिए दिनांक 03/10 को गरदनी बाग में धरना देंगे।
बिहार राज्य के सभी युनानी कॉलेज बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आता है। सत्र 15-16 का परीक्षा 2017 मे हुआ जिसे हुए एक साल से उपर हो गया है। सेशन तो लेट है ही और ऊपर से अभी तक परिणाम नहीं आया है।
इस पुरे मामले मे विश्विविद्यालय गोल-गोल कर रही है।
नया सिलेबस को अभी तक गवर्नर हाउस से रेगुलेशन नहीं मिला है, जो कि 2013 में ही मिल जाना चाहिए था। इस मामले मे युनिवर्सिटी की गलती है। अपनी गलती को छुपाने के लिए काॅलेज और गवर्नर पर थोप रहा हैं। हर साल छात्रों की संख्या काॅलेज मे बढ़ रही है। अभी खुद एक ही क्लास मे तीन बैच के छात्र है। और चौथे बैच का दाखिला होने को है। छात्रों के उपर जहनी दबाव बढ़ता जा रहा है; जो कि छात्रों के लिए अच्छी बात नहीं है।
0 Comments